
जमुई जिला स्तरीय युवा महोत्सव में प्रतिभागियों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मिला मौका
Friday
Comment
शुक्रवार को कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के तत्वाधान में जमुई में जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2022 का आयोजन शहर के झाझा स्टैंड के पास स्थित शुक्रदास भवन में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह उप विकास आयुक्त जमुई शशि शेखर चौधरी, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी जमुई आर.के.दीपक एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा अभियान) जमुई सीमा कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिला स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम के द्वारा जिले के युवाओं को कला एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से एक मंच उपलब्ध कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सफल प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा आयोजित आगामी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने का मौका मिला है। जिससे जमुई के उत्कृष्ट प्रतिभाओं को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा। जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी जमुई के द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम में जमुई के 15 से 35 वर्ष के उम्र के प्रतिभागियों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका दिया जा रहा है। जिला स्तरीय आयोजित इस महोत्सव 2022 मे लोक संगीत, नृत्य कला, मूर्ति कला, चित्रकला, वाद्य यंत्र वादन, समूह गायन, शास्त्रीय संगीत जैसे कई कलात्मक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर मौजूद प्रतिभागियों को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि एक दिवसीय जिला युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमें 15 से 35 वर्ष के युवा वर्ग के युवक ने भाग लिया है। जिसमें लोकगीत,मूर्तिकला,लोक गायन अन्य में सभी युवा आपस में अपनी प्रतिभा को दिखाए। जो विजेता होंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। सभी विजेता चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।
कार्यक्रम में मूर्ति कला प्रतियोगिता मैं प्रथम स्थान पर अभिषेक कुमार, द्वितीय स्थान पर निधि कुमारी, तृतीय स्थान पर मिस्टी कुमारी रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में हेमांग चंद्र प्रथम स्थान, अविनाश कुमार द्वितीय स्थान एवं विशाल राज तृतीय स्थान प्राप्त किया। हस्तशिल्प प्रतियोगिता में राजन कुमार प्रथम स्थान, खुशी कुमारी द्वितीय एवं रश्मि कुमारी तृतीय स्थान पर रहे। छायाचित्र प्रतियोगिता में विकास कुमार साह प्रथम स्थान जबकि शिवानी कुमारी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। नाटक के मंचन में प्रथम स्थान पर एसएस बालिका उच्च विद्यालय प्लस टू की छात्राएं प्रथम स्थान पर जबकि एमजीएस हाईस्कूल झाझा के छात्र द्वितीय स्थान पर काबिज हुए। लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर निथा मुर्मू और द्वितीय स्थान पर रश्मि कुमारी रही। लोक गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अरुण कुमार दूसरे स्थान पर प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई के छात्र जबकि तृतीय स्थान पर धीरज स्वदेशी को पुरस्कृत किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अभिषेक कुमार, द्वितीय स्थान पर मालका जहां और तृतीय स्थान पर दिलशाद आलम विजेता रहे। वादन प्रतियोगिता में बांसुरी वादन कर पवन पासवान प्रथम स्थान पर रहे। लोक गायन के समूह प्रतियोगिता में प्लस टू परियोजना कामिनी उच्च विद्यालय मलयपुर के छात्र प्रथम स्थान पर जबकि द्वितीय स्थान पर प्लस टू उच्च विद्यालय दौलतपुर और तीसरे स्थान पर प्लस टू राष्ट्रीय संपोषित उच्च विद्यालय जमुई के छात्र रहे। सुगम संगीत के एकल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आदित्य राज, द्वितीय स्थान पर सचिन कुमार तृतीय स्थान पर लक्ष्मण कुमार विजेता रहे। एकल गायन शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में आशीष कुमार प्रथम, लकी रंजन द्वितीय स्थान और सोनू कुमार तृतीय स्थान पर रहे। शास्त्रीय नृत्य एकल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय खैरा और द्वितीय स्थान पर प्लस टू एसएस बालिका उच्च विद्यालय जमुई को पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता के अंत में महोत्सव के सभी चयनित प्रतिभागियों को जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी जमुई एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान जमुई के द्वारा ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिले के सैकड़ों युवक-युवतियों महाविद्यालय के छात्र छात्राओं समेत विद्यालय के प्रतिभागियों ने अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन कर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दिया। कार्यक्रम के दौरान जिले के डीएम के साथ उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी, जिला कला, संस्कृति एवं युवा विभाग प्रभारी पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा अभियान) सीमा कुमारी समेत जिले के वरीय पदाधिकारी समेत जिले के सैकड़ों युवा महोत्सव के मौके पर उपस्थित रहे।
0 Response to "जमुई जिला स्तरीय युवा महोत्सव में प्रतिभागियों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मिला मौका"
Post a Comment