-->
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 2 अंतर्गत प्रसंस्करण इकाई अड़सार का किया गया उद्घाटन

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 2 अंतर्गत प्रसंस्करण इकाई अड़सार का किया गया उद्घाटन



मंगलवार को जमुई जिला के अड़सार पंचायत में जमुई के प्रभारी मंत्री सह माननीय भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी एवं बिहार मंत्री सुमित कुमार सिंह के साथ जमुई प्रखंड अंतर्गत अड़सार में जिला जल एवं स्वच्छता समिति जमुई द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 2 अंतर्गत प्रसंस्करण इकाई अड़सार का उद्घाटन किया। बिहार मुख्यमंत्री Nitish Kumar के नेतृत्व में जमुई जिला के विकास एवं जनता को सहूलियत प्रदान करने की दिशा में युद्धस्तर पर कार्य एवं उसकी निरंतर समीक्षा की जा रही है। सरकार जनता तक सभी सुविधाएं बिना समस्याओं के पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है और निरंतर विभिन्न योजनाओं के जरिए बिहार विकास के नए आयाम को हासिल कर रहा है।


इस अवसर पर माननीय विधान पार्षद अजय सिंह,माननीय विधान पार्षद विजय सिंह ,माननीय पूर्व विधायक अजयप्रताप सिंह, माननीय विधायिका श्रेयसी सिंह ,जिलाधिकारी अवनीश सिंह,एसपी शौर्य सुमन ,DDC शशिशेखर चौधरी ,अड़सार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शमशाद आलम,गुफरान,सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

0 Response to "लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 2 अंतर्गत प्रसंस्करण इकाई अड़सार का किया गया उद्घाटन "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article