व्यवसायियों ने निकाला प्रशासन के खिलाफ मशाल जुलूस
व्यवसायों को मिला जमुई विधायक का साथ
जमुई। आकाश राज
जमुई बिजली विभाग के विरोध में व्यवसायियों ने मशाल जुलूस निकाला। जिसका समर्थन जमुई विधायक श्रेंसी सिंह ने दिया। श्रेंसी सिंह खुद मसाल लेकर बारिश में पूरे बाजार घूमने के बाद कचहरी चौक पर पहुंची और व्यवसायियों को हर तरह की मदद देने की बात कही। उन्होंने कहा कि मेरी विधान सभा क्षेत्र में किसी भी तरह का कोई भी आदमी को दिक्कत नहीं होने दिया जाएगा । व्यवसायी मेरा अंग है। मैं उन्हें कभी छोड़ नहीं सकती । व्यवसायियों ने जिलाधिकारी हाय हाय, बिजली विभाग हाय हाय सहित गगनभेदी नारे लगाते रहे। जुलूस कचहरी चौक तक रहा। मौसम खराब, तेज बारिश को नजरअंदाज करते हुए जमुई विधायक श्रेयसी सिंह अपने लोगों के साथ व्यवसायियों के साथ कदम से कदम मिलाकर महाराजगंज काली स्थान से मशाल जुलूस लेकर शहर घूमते हुए कचहरी चौक पहुंची। इस बीच बारिश तेज होने के बाद भी वह व्यवसायियों के साथ नहीं छोड़ा।
चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नीतीश कुमार और सचिव शंकर शाह सहित दर्जनों व्यवसाई ने बताया कि बिजली विभाग की मनमानी चरम पर है लोकनाथ द्वारा व्यवसाय चंदन को फसाया गया है। व्यवसायी चंदन के घर उसे पत्नी और बच्चे के साथ बदतमीजी करने जैसी दुखद घटना पर जिला प्रशासन पर्दा डाल रही है और व्यवसाई को सताया जा रहा है जब तक व्यवसायी चंदन को न्याय नहीं मिलेगा और दूसरी ओर एसडीओ लोकनाथ जेल नहीं जाएंगे तब तक आंदोलन चलता रहेगा । व्यवसाई काफी दुखी हैं, सहमे हुए हैं वही बताते हैं कि प्रशासन हम व्यवसायियों को कभी भी फसा सकता है। बिजली विभाग के एसडीओ लोकनाथ कि अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई जबकि घटना के दो-तीन घंटा के बाद ही व्यवसायी चंदन को सलाखों के पीछे डाल दिया गया । चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नीतीश कुमार, सचिव शंकर साह, राजीव नयन, पंकज सिंह, बृजेश कुमार सक्सेना, राजेश बरनवाल, रामप्रवेश कुमार, मुकेश भगत, अनुज भगत, संजय कुमार, मोहम्मद गुड्डू, दिलीप साह, चंद्रकांत साह, अरुण शाह आदि।




0 Response to "व्यवसायियों ने निकाला प्रशासन के खिलाफ मशाल जुलूस"
Post a Comment