
सीआरपीएफ जवान ने दलित बस्ती में बांटा खाद्य सामग्री
Sunday
Comment
सीआरपीएफ जवान ने दलित बस्ती में बांटा खाद्य सामग्री
70 पैकेट का किया वितरण
जमुई । आकाश राजलॉकडाउन के कारण घरों में बंद प्रखंड क्षेत्र के नरसौता गांव के महादलित परिवार के बीच सीआरपीएफ जवान ने खाद्य सामग्री का वितरण किया। खाद्य सामग्री में ढाई किलो चावल, ढाई किलो आटा, ढाई किलो आलू सहित तेल, दाल , सर्फ, साबुन एवं अन्य रोजमर्रा की जरूरत का सामान मौजूद था। जवान जमुई के बोधवन तालाब निवासी अभिनव चौधरी बताए गए। जानकारी देते हुए जवान ने बताया कि वह गिरीडीह में कार्यरत है। छुट्टी लेकर वह घर आया हुआ था। लॉक डाउन के कारण वह घर में फंस गया और कंपनी की ओर से उन लोगों की छुट्टी बढ़ा दी गई। तब उसने सोचा कि देश सेवा के साथ समाज सेवा भी की जाए। इसलिए लॉक डाउन में वैसे परिवार जो मजदूरी कर परिवार चलाते हैं उनको मदद करने की ठानी। इसलिए वे प्रत्येक दिन किसी न किसी महदलित बस्ती में जाकर खाद्य सामग्री का वितरण करते हैं। उनके इस कार्य में मित्र हंसराज और चंदन साह जमुई का भी भरपूर सहयोग है ।तीनों की टीम सुबह राशन का पैकेट तैयार कर दलित बस्ती को चिन्हित कर खाद्य सामग्री बांटते हैं। जवान ने कहा जहां तक संभव होगा वह महादलित परिवार के बीच खाद्यान्न का वितरण करते रहेंगे । उन्होंने समाज के हर वर्ग के लोगों को मदद करने का आह्वान किया, ताकि कोई भी गरीब भूखे पेट नहीं सोए ।
0 Response to "सीआरपीएफ जवान ने दलित बस्ती में बांटा खाद्य सामग्री"
Post a Comment