-->

जाप नेता ने बांंटा भोजन व पानी   

जमुई।आकाश राज
 जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शमशाद आलम और युवा जिलाध्यक्ष अविनाश प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से शहर में गरीब-बुजुर्ग, विकलांग, बेसहारों के बीच लगातार दूसरे दिन भी फ़ूड पैकट और पानी का बोतल वितरण किया। साथ ही लोगों को कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए सामाजिक दूरियां सोशल डिस्टेंस बनाए रखने का आग्रह किया और कहा कि आपलोगों को कोरोना से डरने की नहीं लड़ने की जरूरत है। जब बहुत जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकलें अन्यथा न निकलें। कोरोना से बचाव के लिए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। दिन में पांंच-छः बार साबुन से हाथ धोएं, नाक-मुह और आंख हाथ धोने के पशचात ही छुए।  गर्म पानी का सेवन अधिक करें। मलयपुर कैरिबाक मुशहरी, खैरमा, जमुई स्टेशन, अतिथि पैलेस चौक, झाझा बस स्टैंड सहित छोटे-बड़े मुहल्ले में वितरण किया गया। यह सेवा स्थिति सामान्य होने तक अनवरत जारी रहेगा। मौजूद विशाल राठौर, दानिश, बंशी बाबू, बलाल सहित जरूरतमंद व्यक्ति मौजूद थे।

0 Response to " "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article