
असामाजिक तत्वों ने लगाया आग
Friday
Comment
असामाजिक तत्वों ने लगाया आग
जमुई । आकाश राजमहराजगंज- महिसौड़ी रोड स्थित वर्षो से बंद पड़े एक घर में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। आग देखते ही देखते पूरे कमरे में फैल गई जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बुझाया जा सका। बताया जाता है कि कुछ लोग वर्षो से बंद पड़े घर में अड्डा जमा कर जुआ और नशीला पदार्थ का सेवन करते हैं। इसी दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा किसी कार्य को लेकर आग लगाई गई लेकिन तेज हवा की वजह से आग की चपेट में घर आ गया। उसके बाद सभी लोग मौके से फरार हो गए। जब तक स्थानीय लोग देख पाते तब तक घर का अधिकांश भाग जल चुका था। हालांकि घर वर्षों से बन्द पड़ी होने की वजह से घर में वैसा कुछ सामान नहीं था। मु. साबिर और मु. शेखू ने बताया कि सभी लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। थोड़ी विलंब होने पर बगल के घर व कई दुकान चपेट में आ जाते। फिलहाल आग लगाने वालों का कुछ पता नहीं चल सका है।
0 Response to "असामाजिक तत्वों ने लगाया आग "
Post a Comment