
बिजली विभाग के मनमाने पर व्यवसायियों ने किया बैठक
Tuesday
Comment
जमुई शहर के महाराजगंज स्थित एक विवाह भवन में जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंकर शाह ने किया। बैठक में बिजली विभाग द्वारा व्यवसायियों को प्रताड़ित करने, व्यवसाई के घर छापामारी के दौरान उनके घर में घुस ना महिलाओं के साथ में धक्का-मुक्की करना आदि बातों पर बैठक हुई । बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बुधवार को व्यवसाई अपने दुकान को खोलेंगे लेकिन काला बिल्ला लगाकर खोलेंगे और गुरुवार से जमुई शहर के सभी दुकाने अनिश्चितकालीन बंद हो जाएगी अगर चंदन को न्याय नहीं मिला तो यह लड़ाई चलती रहेगी। बैठक में व्यवसायियों ने यह भी कहा कि लोकनाथ करीब 7 साल से जमुई जिला में बिजली विभाग में काम कर रहे हैं।
उनके संपत्ति की जांच की जाए । उनके द्वारा परियोजना में की गई कामों की जांच हो। व्यवसायियों ने आरोप लगाया लोकनाथ की तबादला हो। लोग नाथ की संपत्ति जांच की जाए साथ ही उनके किए गए कार्यों की भी जांच की जाए। सभी व्यवसायियों ने कई बिंदुओं पर अपनी अपनी बात को रखा। बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंकर शाह अध्यक्ष नीतीश सा ह, उपाध्यक्ष अनिल बरनवाल नितेश नितेश केसरी मोहन राव गुड्डू शाह प्रदीप केसरी कन्हैया साह, चंद्रकांत भगत संजीव अग्रवाल महेंद्र वर्णवाल अमित कुमार दिलीप साह, महेश बरनवाल सहित सैकड़ों की संख्या में व्यवसाई उपस्थित थे।
0 Response to "बिजली विभाग के मनमाने पर व्यवसायियों ने किया बैठक"
Post a Comment