
सरपंच पर चाकू से किया हमला
Wednesday
Comment
राजधानी पटना के पालीगंज में मुखिया का विरोध करना सरपंच को महंगा पड़ गया. मुखिया ने सरपंच को दिनदहाड़े पंचायत से खींच कर भारी सभा में चाकू मार दिया. इसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. उनके दोनों हाथों, मुंह, सिर पर चाकू लगा है. घटना में बीच-बचाव कर रहे एक वार्ड सदस्य को भी चाकू लगा है. जानकारी के मुताबिक, पंचायत में इंदिरा आवास में खुलेआम पैसा लिया जा रहा था, जिसका सरपंच मृत्युंजर कुमार ने विरोध किया. इस्क्पर मुखिया ने सरपंच को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन जब वो नहीं झुके तो धमकी दी. कुछ दिन पहले पालीगंज जाने के दौरान सरपंच को डराने के लिए छीना-झपटी करवाई गई थी और हथियार दिखाकर मुझे धमकाया गया था.
0 Response to "सरपंच पर चाकू से किया हमला"
Post a Comment