
दधिचि देह दान समिति की बैठक में लिया गया कई निर्णय
Tuesday
Comment
दधिचि देह दान समिति जमुई की ओर से एक विवाह भवन के प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता डॉ अरुण कुमार ने किया। समिति के जिला अध्यक्ष प्रदीप केसरी ने कहा कि दधीचि देहदान समिति बिहार के आमंत्रण पर 13 अगस्त 2022 को अंतरराष्ट्रीय अंगदान दिवस के मौके पर विद्यापति भवन पटना में कार्यक्रम आयोजित है। समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण पटना चलने का आह्वान किया। वही प्रिंस राज पिता प्रदीप केसरी उम्र 18 वर्ष ने अपना देहदान करने का संकल्प लिया और संकल्प पत्र भरकर समिति को सुपुर्द किया। दधिचि देह दान समिति के संयोजक ने जिले के लोगों से अपील किया है।
नेत्रदान का संकल्प पत्र अधिक से अधिक लोगों को भरना चाहिए। वही प्रोफेसर महेश प्रसाद केसरी ने जीते जी रक्तदान मृत्यु उपरांत अंगदान को जिले में बढ़ावा देने का लोगों से निवेदन किया है। दधिचि देह दान समिति के जिला अध्यक्ष प्रदीप केसरी ने लोगों को जागरूक होकर अधिक से अधिक नेत्रदान देहदान का संकल्प पत्र भरने के लिए निवेदन किया है इस मौके पर संयोजक चंद्रकांत भगत , उपाध्यक्ष मनोज कुमार उर्फ मंटू , महासचिव दिलीप साहू , सचिव श्रीकांत बाबू, कोषाध्यक्ष रमेश गुप्ता , सदस्य मनोज गुप्ता , शैलेश पांडे , महेंद्र वर्णवाल , बलवंत सिंह शिवकुमार साहू, अनिल बर्नवाल, विजय कुमार बाजपेई , लक्ष्मी साहू, राज किशोर प्रसाद, जयप्रकाश मंडल समेत दर्जनों समाज सेवी उपस्थित थे।
0 Response to "दधिचि देह दान समिति की बैठक में लिया गया कई निर्णय"
Post a Comment