
SDO और DPO के संयुक्त आश्वासन पर शिक्षक का आंदोलन हुआ समाप्त
Thursday
Comment
बुधवार को जमुई कचहरी चौक पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना 16वां दिन खत्म हो गया। अनुमंडल पदाधिकारी और कार्यक्रम पदाधिकारी ने धरना स्थल पर पहुंचकर उनकी मांग को विभाग द्वारा मान लिया गया है। धरनाथियो को जूस पिलाकर धरना को समाप्त कराया। वही अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिवकुमार शर्मा ने संयुक्त रूप में कहा कि बिहार प्राथमिक शिक्षा निदेशक पटना ने दूरभाष पर सूचना देते हुए उन्होंने कहा है कि धरना दे रहे का सभी शिक्षको का मांग जायज है और उन्हें 15 दिनों के अंदर उनको वेतन का भुगतान कर दिया जाए। धरना का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता बाबू साहब सिंह ने कहा कि अधिकारी द्व्य ने 15 दिनों के अंदर सभी शिक्षकों को वेतन भुगतान करने का आश्वासन दिया। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के बैनर तले चल रहा अनिश्चितकालीन धरना को वापस लिया गया। आगे उन्होंने कहा की जमुई के इतिहास शिक्षकों ने जिस प्रकार से मुस्तैदी और अहिंसात्मक तरीके से यह आंदोलन चलाते हुए जीत हासिल किया वह एक ऐतिहासिक जीत है।
जमुई में इस तरह का लंबा आंदोलन जमुई के इतिहास में कभी नहीं हुई थी। मौके पर विकास कुमार सिंह, गुंजन कुमार, कुमार अमित, दिग्विजय कुमार , चंदन कुमार, राजेश कुमार, पंकज कुमार, सुजीत कुमार, नितेश्वर आजाद, हैदर अली, विकेश कुमार सहित दर्जनों लोगों ने उपस्थित थे।
0 Response to "SDO और DPO के संयुक्त आश्वासन पर शिक्षक का आंदोलन हुआ समाप्त"
Post a Comment