
एक बार में दो बच्चे को गाय ने दी जन्म
Tuesday
Comment
जमुई जिला आए दिन चर्चा का विषय रहा है वही मंगलवार को जमुई स्थित कल्याणपुर मोहल्ला के उपेंद्र यादव के घर एक गाय ने एक बार में दो बच्चे को जन्म दीया । वही मां वह बच्चा दोनों स्वस्थ हैं इस बात की जानकारी के बाद आसपास के लोगों में देखने का भीर जमा हो गया है वही बताया गया कि एक गाय 1 साल में एक बच्चा देती है गाय का गर्भ धारण काल 290 दिन यानी 8 महीने से 10 महीने के बीच मैं एक गाय एक बार मै एक बच्चा देती है वही कल्याणपुर निवासी उपेंद्र यादव ने बताया कि गाय में बहुत सालों से पालते आया हूं लेकिन यह मेरी जीवन काल में पहली बार देखने को मिला है और बच्चा वह तीनों स्वस्थ हैं
0 Response to "एक बार में दो बच्चे को गाय ने दी जन्म"
Post a Comment