
जिला स्तरीय कार्यशाला व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
Thursday
Comment
कार्यक्रम में दिया गया प्रशिक्षण
गुरुवार को एकनिजी विवाह भवन में किया गया जिला स्तरीय कार्यशाला व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन । कार्यक्रम का उद्घाटन जिला अधिकारी अवनीश कुमार सिंह, आदित्य नारायण राय संयुक्त निदेशक निदेशक, कृषि पदाधिकारी अविनाश चंद्र सहायक, निदेशक उद्यान रूपेश कुमार अग्रवाल, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण रितेश रंजन, परियोजना निदेशक आत्मा पंकज कुमार सिंह, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी शक्ति कुमार, कृषि वैज्ञानिक सुधीर कुमार, परियोजना निदेशक आत्मा पंकज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में कृषि विभाग उद्यान मिट्टी जांच, कृषि यंत्रीकरण के अलावे अन्य किसी से संबंध विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड एवं पंचायत के सभी कृषि कर्मी को उनके विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई एवं प्राप्त लक्ष्य को प्रखंड एवं पंचायत में आवंटित किया गया। जिसके अनुरूप सभी कार्यक्रमों को क्रियान्वित करने का निदेश सभी प्रसार कर्मियों को दिया गया। डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह ने खरीफ मौसम में धान के उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने हेतु समय से बुआई, सिंचाई, जल प्रबंधन के साथ-साथ जीरो टिलेज सीड ड्रिल के उपयोग की जानकारी, धान की सीधी बुआई, ट्रांसप्लांट से धान की खेती, प्राकृतिक जैविक खेती, जलवायु अनुकूल कृषि बागवानी फसलों से संबंधित जानकारी प्रशिक्षण दिया। पंकज कुमार सिंह ने पौधा संरक्षण विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दिया, अनिल कुमार मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन से संबंधित जानकारी दिया। शक्ति कुमार ने क्षेत्र से संबंधित जानकारी दिया है। रितेश रंजन यंत्रीकरण योजना से संबंधित जानकारी दिया। रूपेश कुमार अग्रवाल विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दिया है।
भूमि संरक्षण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दिया। कार्यक्रम में सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी कृषि समन्वयक, सभी प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, सभी बीटीएम सभी एटीएम, सभी किसान सलाहकार एवं चयनित किसान स्टेकहोल्डर्स के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जमुई प्रखंड में 27 मई को किसानों के साथ बैठक होगी, वही अलीगंज प्रखंड में 28, सिकंदरा प्रखंड में 29, चकाई प्रखंड में 30, सोनो प्रखंड में 31, बरहट प्रखंड में 1 जून को बैठक होगी, वही लक्ष्मीपुर प्रखंड में 2 जून, गिद्धौर 3, झाझा 4 खैरा प्रखंड में 5 जून को बैठक किया जाएगा।
0 Response to "जिला स्तरीय कार्यशाला व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन "
Post a Comment