-->
अपराधियों का तांडव, गोली मारकर सोनू की कर दी गई हत्या

अपराधियों का तांडव, गोली मारकर सोनू की कर दी गई हत्या


अपराधियों पर पुलिस प्रशासन का नहीं है अंकुश जिले में बराबर हो रही हत्याएं

हत्या के विरोध में गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने खैरा मोड़ किया जाम

जमुई। आकाश राज

जमुई शहर में अपराधी बेखौफ है। अपराधियों को पुलिस प्रशासन का डर अब खत्म हो चुका है। अपराधी बेखौफ अपराध करते है। पुलिस प्रशासन की दहशत जमुई में बिल्कुल नहीं है। बेखौफ हर चौक चौराहों पर अपराधी किस्म के लोगों का चौकड़ी लगता हैं। अपराधी के सामने पुलिस बोनी पर गई है।अब जमुई शहर में आम लोगों को जीना दुश्वार हो गया है। पुलिस प्रशासन की दहशत शहर में कहीं नहीं देखा जा रहा है।


मंगलवार की देर रात अपराधियों द्वारा थाना चौक निवासी मो शमसेर का पुत्र सोनु कुमार की  की हत्या गोली मारकर कर दिया गया। बुधवार की सुबह आक्रोशित परिजनों ने खैरा मोड़ पर शव को सड़क पर रख सड़क जाम कर दिया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीण व परिजनों द्वारा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। बताते चलें कि जमुई शहरी क्षेत्र में

हर चौक चौराहों पर गांजा, शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। यहां तक कि जमुई शहर में चरस भी पांव पसार चुका है। पुलिस प्रशासन हर चीज जानने के बाद भी अंकुश लगाने में सक्षम नहीं है । जमुई में दिनदहाड़े हत्याएं होने का सिलसिला लगातार चल रही है। बच्चे की विवाद में प्रमिला रेस्ट हाउस के सामने बीच चौराहे पर गोली मारा गया। कुछ दिनों बाद फिर दूसरी घटना दोहराया गया। नवयुवकों में नशे की लत लग गई है। नशे की हालत में एक दूसरे को धमकियां और देख लेने की बात बराबर सामने आ रही है। शहर के बोधवन तलाव, बछियार, पठान चौक लव कुश गैस एजेंसी के इलाका, हॉस्पिटल के इर्द गिर्द, कचहरी चौक और झाझा बस स्टैंड के बीच, केकेएम कॉलेज के ईलाका, महिसॉरी चौक, हरनाहा चौक, महिसॉरी चौक से नारडीह तक का इलाका सहित आदि जगहों पर नशेरियों का अड्डा बना हुआ है। कहीं दारू, कहीं गाजा तो कहीं अन्य नशीले पदार्थ भरपूर मात्रा में मिल रही है। पुलिस हर चीज जानते हुए भी बेखबर है।

0 Response to "अपराधियों का तांडव, गोली मारकर सोनू की कर दी गई हत्या"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article