एंबुलेंस और सिक्योरिटी गार्ड के आड़ में लूटपाट करने वाले अपराधी को बरहट पुलिस नेकिया गिफ्तार
Sunday
Comment
बरहट शुक्रवार की सुबह थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव के पास हुए लूटपाट मामले में बरहट पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की पर्दाफाश शनिवार को कर दिया है। वहीं पुलिस ने गैंग से जुड़े पांच सदस्यों को भी धर दबोचा साथ ही लूटपाट में इस्तेमाल किया गया एक एंबुलेंस और एक अपाची बाईक को भी जप्त किया है। जानकारी देते हुए बरहट थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की बांका जिले बाराहाट थाना क्षेत्र के धनुकाटांड गांव निवासी रूपेश कुमार पिता स्व दिनेश चौहान ने दूरभाष पर सूचना दिया की अलीगंज प्रखंड के तेतरिया धर्मपुर गांव के एक रिश्तेदार के हम अपाची बाईक संख्या बीआर 27L 2085 से अपना गांव धनुकाटांड जा रहे थे।
तभी रास्ते में बिशनपुर पुल के पास एक सफेद रंग के एंबुलेंस नंबर BR 06PC 5796 में सवार पांच अज्ञात अपराधियों ने ओवरटेक कर मारपीट करते हुए बाइक छीन कर जमुई की भाग गया। जिसके बाद बादी के फर्दबयान के आधार पर थाना में कांड संख्या 25/22 धारा 395 को दर्ज किया गया । उसके बाद इसकी सूचना बरिय पदाधिकारी को दी गई। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ सौर्य सुमन के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम में थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार, एसआई विद्यानंद कुमार, एसआई बिगन मुंडा के अलावा थाना के सशस्त्र बल एवं तकनीकी सेल के सदस्य को छापेमारी टीम में शामिल किया गया। टीम के द्वारा त्वरित करते हुए संभावित ठिकानों पर छापेमारी किया गया, इसी क्रम में सदर थाना क्षेत्र के शांतिनगर मोहल्ला वार्ड नंबर 18 के निवासी अपराधी राजा कुमार पिता मनोज भगत कांड में उपयोग किए गए सफेद रंग का एंबुलेंस BR 06PC 5796 के साथ गिरफ्तार किया गया।
उसके बाद राजा कुमार से पुलिस ने गहन पूछताछ की तो इस लूट कांड में शामिल अन्य अपराधियों का भी नाम का खुलासा किया। जिसके सदर थाना बोधवान तलाव निवासी छोटू कुमार पांडे उर्फ अभिनंदन पांडे पिता रंजीत पांडे,गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी बर्तमान पता उझड़ी अंकुश अमन पिता सुभाष सिंह, सदर थाना क्षेत्र के महिसौड़ी बाबू टोला निवासी कुणाल कुमार पिता शंकर सिंह, एबं झाझा थाना क्षेत्र के झाझा निवासी नीरज कुमार पिता जगदीश चंद्रवंशी को सदर थाना क्षेत्र के उड़ी गांव से इस कांड में लुटी गई काला रंग के अपाची बाईक BR 27L 2085 के साथ गिरफ्तार किया गया। सभी अपराधियों से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बताते चलें कि राजा कुमार और छोटू कुमार पांडेय दोनों प्राइवेट एंबुलेंस चालक है। इसके अलावा अंकुश अमन एवं नीरज कुमार दोनों सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं। इसके बाद भी एंबुलेंस ओर सिक्योरिटी गार्ड के आड़ में इस तरह घटना को अंजाम दिया करता था।
0 Response to "एंबुलेंस और सिक्योरिटी गार्ड के आड़ में लूटपाट करने वाले अपराधी को बरहट पुलिस नेकिया गिफ्तार"
Post a Comment