
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्राथमिक शिक्षा वर्ग के समापन समारोह का किया गया अयोजन
Wednesday
Comment
बुधवार को जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड के कुमार मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,जमुई जिला के प्राथमिक शिक्षा वर्ग के समापन समारोह में स्वयंसेवक गणवेश में माता नेतुला मंदिर होते हुए कुमार ग्राम का दर्शन किये।
संचलन में वर्ग के पालक राम बिलास शान्डिल्य ने देशभक्ति गीत ऐ भारत के वीरो उठो फिर दुबारा,हिमालय ने पुकारा चंदन है इस देश की माटी, तपोभूमि हर ग्राम है।सच्चा वीर बना दे मां।
कार्यक्रम में वर्ग कार्यवाह अवकाश प्राप्त शिक्षक सिघेश्वर प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया हरदेव प्रसाद सिंह, रूद्र देव सिंह, शिक्षक बबलू कुमार सिंह, प्रो राम जीवन साहू, रजेश सिंह, मुंगेर विभाग के सह विभाग कार्यवाह चन्द्र किशोर आर्य, जमुई जिला पर्यावरण संरक्षण संयोजक अधिवक्ता अभिषेक कुमार सिंह, जिला कार्यवाह नौरंगी यादव, जिला प्रचारक रणजीत कुमार, नीलेश कुमार इत्यादि उपस्थित हुए।
0 Response to "राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्राथमिक शिक्षा वर्ग के समापन समारोह का किया गया अयोजन"
Post a Comment