.jpeg)
समय पर भुगतान नहीं करने पर कांटा गया बिजली
Thursday
Comment
जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के मोहनपुर पंचायत में बुधवार कि सुबह वार्ड नंबर 15 एवं 16 मैं बिजली विभाग नही करने पर कटा गया बिजली बताया गया की 90 परसेंट उपभोक्ताओं का बिल भुगतान नहीं करने पर विभाग दो वार्ड का बिजली काटने का आदेश दीया और कहा गया कि जब तक बकाया राशि का भुगतान नहीं होगा तब तक बिजली नहीं दिया जाएगा वही दोनों वार्ड का लाइन कट जाने से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं वहीं किसानों का कहना है बिजली नहीं होने से रवि फसल को काफी नुकसान हो सकता है
0 Response to "समय पर भुगतान नहीं करने पर कांटा गया बिजली"
Post a Comment