
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के नीतीश बने अध्यक्ष शंकर सचिव व अनिल बने उपाध्यक्ष।
Sunday
Comment
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के चुनाव का परिणाम आया। अध्यक्ष पद पर नीतीश कुमार ने कब्जा जमाया। नीतीश कुमार को 531 मत मिला। वही चन्द्रदेव सिंह को 296 मत में ही सिमट गए। वहीं सुनील कुमार केसरी को 200 मत लेकर अपना संतोष करना पड़ा। सचिव पद पर शंकर साह की दावेदारी कायम रही। यह तीसरी बार सचिव पद का चुनाव जीते हैं।
शंकर साह 790 मत मिला। वही जयप्रकाश को 446 मत मिला। उपाध्यक्ष पद पर अनिल कुमार बरनवाल को 790 मत मिला और वे चैम्वर ऑफ़ कॉमर्स के उपाध्यक्ष की दावेदारी बनाए।
0 Response to "चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के नीतीश बने अध्यक्ष शंकर सचिव व अनिल बने उपाध्यक्ष।"
Post a Comment