-->
नेवारी मांगने को लेकर शाम में हुई मारपीट

नेवारी मांगने को लेकर शाम में हुई मारपीट

जमुई। आकाश राज
दुसरे पक्ष के लोगों ने नेवारी पुंज में लगाया आग, गोली भी कई राउंड हुई फायरिंग
मामला वार्ड नंबर 14 के कृष्णा नगर की घटना ।
जमुई शहर के वार्ड नंबर 14 कृष्णा नगर में नेवारी मांगने के कारण दो पक्षों में हुई विवाद में पत्थरबाजी, मारपीट, गोली फाइरीग सहित नेवारी के तीन पूंज को अग्नि के हवाले कर दिया।

कृष्णा नगर निवासी अमिरक यादव ने बताया कि होली के दिन महिसॉरी के कुछ नवयुवक नेवारी मांगने के लिए आया था। दस मुट्ठी नेबारी उसे दिया गया। वे लोग और अधिक नेबारी मांग रहा था।

माना करने पर सभी गुस्सा में आ गए और गली गलौज करते हुए देख लेने की धमकी देते हुए चले गए। कुछ देर बाद करीब पचास की संख्या में आया और तीनों नेबारी पुंज में आग लगा दिया। कई घर के बिजली मीटर को तोड़ा, कई शौचालय गेट को तोड़ दिया। बगल में बज रहे डीजे बॉक्स को भी छती पहुंचाया।  इस घटना में अमीरक यादव, विष्णु यादव, कन्हैया यादव, सनोहर यादव, कपिल यादव सहित महिलाओं के साथ भी मारपीट किया साथ ही नेवारी के तीन पूंज में आग लगा दिया।अमिरक यादव ने बताया कि लड़कों ने काफी उपद्रव किया और कई राउंड गोली भी चलाया।

पुलिस और अग्निशामक विभाग को सूचना दिया गया। अग्निशामक विभाग दो गाड़ी से आया लेकिन आग बुझाने में असमर्थ रहे। लावरी की पुंज से अभी भी आग की लपटे व धुआं चल रही है। वहीं पुलिस को देख सभी भागने में सफल रहा।  भागने के क्रम में एक मैगज़ीन और गोली छूट गया जो पुलिस ने अपने कब्जे में किया है। अमेरिक यादव ने बताया की जब रात में थाना जा रहे थे तब माहिसौरी चौक पर उन लोगों के साथ दुबारा मारपीट किया।

0 Response to "नेवारी मांगने को लेकर शाम में हुई मारपीट"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article