पैक्स अध्यक्षों द्वारा धान नहीं लेने से मंजोष के किसान ने जिलाधिकारी को दिया आवेदन
Monday
Comment
जमुई। आकाश राज
जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड के मंजोष गांव के दर्जनों किसान ने जिलाधिकारी को पैक्स अध्यक्ष द्वारा धान नहीं लेने के संबंध में आवेदन दिया है। आवेदन में करीव दर्जनों किसानों का हस्ताक्षर है। मंजोष पंचायत के दर्जनों किसान डीएम व सहकारिता विभाग जाकर सहकारिता पदाधिकारी से मिले । ग्रामीण सुबोध सिंह अभिराम कुमार, अवधेश सिंह सुरेंद्र प्रसाद सिंह उदय सिंह दीपक कुमार, शुभा कांत सिंह, रंजीत सिंह, अमरजीत सिंह, विरेंद्र सिंह, सुबोध कुमार ने बताया कि धान लेने में पैक्स अध्यक्ष द्वारा काफी मनमानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम लोगों को करीब 10 वर्षों से धान नहीं लेते है। जिस किसान की धान लेते भी हैं तो उन्हें समुचित पैसा नहीं भुगतान किया जाता है। सरकार द्वारा 1940 प्रति क्विंटल धान का दर निर्धारित किया गया है। मंजोष के किसानों से 1775 से 1800 में धान लिया जा रहा है।
ग्रामीणों ने कहा कि धान लेने व पैसा देने का तरीका में बदलाव आया है। किसान के खाते में भले ही 1940 रुपया डाला जाता है लेकिन उसके बदले में पहले ही धान अधिक ले लिया जाता है। किसान अपनी पैक्स अध्यक्ष की मनमानी से परेशान हैं। किसान दीपक कुमार, शोभा कांत कुमार, राजेंद्र कुमार सिंह, सुलोचना देवी, मुकेश कुमार, मृदुला देवी, सावित्री देवी, शेखर सिंह, उदय कुमार सिंह, विभास कुमार, अमरजीत कुमार, बृज नंदन सिंह, आरती कुमारी, द्रोपति देवी, शंकर सिंह, संजीव सिंह, रानी देवी, कैलाश देवी, सौरभ कुमार, अशोक कुमार, अजीत कुमार, विकास कुमार, अनिरुद्ध, बम बम शंकर, अमरजीत सिंह, शंकर सिंह, राहुल कुमार आदि ने बताया कि अध्यक्ष धान नहीं लेते हैं।
वह साफ शब्दों में कहते हैं कि जो मुझे वोट नहीं दिया है धान उसका नहीं लेंगे। राहुल कुमार ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष धान कुमार मिल पर पहुंचाने की बात करते हैं। बदले में 1775 से 1800 रुपए देते हैं। सभी किसान ने बताया कि क्विंटल में 100 किलो होता है लेकिन मनजोष पंचायत की क्वंटल 105 किलो का होता है। इस तरह से पैसे कम देना धान अधिक लेना और किसान को परेशान करना मंजोष पैक्स की मानसिकता बन चुकी है। कई किसानों ने कहा कि धान का ऑनलाइन पंजीकरण समय पर किया है। उसके बाद भी धान नहीं लिया जाता है जिस कारण से जिला समाहरणालय से लेकर सहकारिता विभाग किसान आकर समस्या को रखा। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि 3 दिन में धान नहीं लिया जाएगा तो हम लोग धान को ट्रैक्टर पर लाद कर सहकारिता कार्यालय और डीएम समाहरणालय के सामने रख देंगे। सहकारिता पदाधिकारी संजीव कुमार किसानों की समस्या को सुने और उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए पैक्स अध्यक्ष से बात की और सभी किसानों का धान लेने की बात कही। किसानों का धान नहीं लिया जाएगा तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पैक्स अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह ने बताया कि धान हम ले रहे हैं पहले जो किसान आए उनकी धान लिया हूं।
0 Response to " पैक्स अध्यक्षों द्वारा धान नहीं लेने से मंजोष के किसान ने जिलाधिकारी को दिया आवेदन"
Post a Comment