
विकास सिंह ने मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन
Thursday
Comment
विकास सिंह ने मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन
जमुई आकाश राज
शुक्रवार को जमुई के कचहरी चौक स्थिति महावीर मंदिर में 71 के जी लड्डू और 71 नारियल फोड़कर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन मनाया गया । बीजेपी नेता विकास कुमार सिंह ने बजरंगबली से मोदी जी के लिए दीर्घायु का आशीर्वाद मांगा। कार्यक्रम में बीजेपी के सारे कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का अध्यक्षता विकास कुमार सिंह कर रहे थे । लोगों को लड्डू देकर प्रधानमंत्री की लंबी आयु की कामनाएं कि और वहां पर उपस्थित लोगों ने जिंदाबाद का नारा लगाकर कार्यक्रम को सफल बनाया।* प्रियंका देवी ने मझवे पंचायत से भरा
जमुई। आकाश राज
मंगलवार को जमुई में तीसरे चरण के दौरान मंगलवार को प्रियंका देवी ने मझवे पंचायत से नामांकन किया। नामांकन के बाद जमुई प्रखंड कार्यालय के बाहर उनके समर्थकों ने अवीर गुलाल लगाकर फूल माला से उन्हें लाद दिया। समर्थकों में काफी जोश देखा गया । प्रियंका देवी की नारा व जुलूस देखने लायक थी।समर्थकों के द्वारा फूल माला अविर से उनका भव्य स्वागत किया गया। सैकड़ों की संख्या में उनके सहयोगी ने नामांकन कराने का शुभकामनाएं भी दिए। इस अवसर पर प्रियंका देवी और उनके प्रतिनिधि नंदकिशोर चौरसिया ने बताया की मैं हमेशा जनता के बीच में रहता हूं और उनके सुख-दुख में भी शामिल रहता हूं। उन्होंने बताया कि मै ईमानदारी पूर्वक कार्य किया हूं । इसलिए जनता हमारे साथ में है उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत की चौमुखी विकास और सरकारी योजनाओं को सौ फ़ीसदी धरातल पर उतारना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। नंदकिशोर चौरसिया ने कहा मुझे यकीन है की हमारे मेहनत और लगन के साथ-साथ लोगों के भलाई करने के वजह से पंचायत की जनता मुझे मायूस नहीं करेगी और पंचायत वासियों के विश्वास पर मैं खड़ा उतरूंगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर समाज के हित और समाज में काम किया हु तो मेरी मेहनत का फल देकर मुझे विजय बनावे।
0 Response to " विकास सिंह ने मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन"
Post a Comment