
11 बजे से 4 बजे तक शहर के चार नम्बर फिडर रहेगी बंद
Saturday
Comment
11 बजे से 4 बजे तक शहर के चार नम्बर फिडर रहेगी बंद
जमुई। आकाश राजशहर के बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बिजली विभाग ने लगातार पोल तार से लेकर फिडर को दुरुस्त करने के लिए लगे हुए है। जमुई शहर के चार नम्बर फिडर में 11 हजार व 440 के तार बदलने को लेकर रविवार से गुरुवार यानी 12 से 16 जुलाई तक महाराजगंज शहर के कई भागों में बिजली आपूर्ति 11 बजे से 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। महिसौड़ी से महाराजगंज, अंचल कार्यालय, महिसौड़ी चौक के कुछ भाग, न्यायधीश आवास, महाराजगंज, समाहरणालय सहित शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसकी जानकारी बिजली विभाग के सहायक परियोजना पदाधिकारी लोकनाथ ने दिया। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए शहर की बिजली व्यवस्था को विभाग दुरुस्त कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस सभी इलाकों में बिजली के तार काफी जर्जर है और जर्जर तार से विद्युत सप्लाई हो रही थी। जिसके कारण लगातार बिजली रहने पर तार में परेशानी हो रही थी। इस समस्या को देखते हुए तार बदलने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। यह इलाका शहर के मुख्य पार्ट है। जिसके कारण इस इलाके में भीड़ भाड़ लगातार रहने के कारण तार बदलने में नहीं बन रहा था लेकिन इधर लॉक डाउन होने के कारण बाजार भी बंद है और आम आदमी की आना शहर में कम रहने के कारण विद्युत आपूर्ति 11 बजे से 4 बजे तक बंद रखकर सभी तार को दुरुस्त कर दिया जाएगा। उन्होंनें उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि 11 बजे सुबह से पहले बिजली का पूरा काम काज कर ले। जिससे कोई तरह का दिक्कत नहीं होगा।
0 Response to "11 बजे से 4 बजे तक शहर के चार नम्बर फिडर रहेगी बंद"
Post a Comment