
11 से 15 तक जिला हुआ लोक डॉन
Friday
Comment
11 से 15 तक जिला हुआ लोक डॉन
जमुई। आकाश राजकोरोना संक्रमण के बढते प्रभाव को देखते हुए 11 से 15 जुलाई तक जिले को कोरोना बीमारी के बढते प्रभाव के कारण जिला को पांच दिन के लिए लाॅक डाउन कर दिया है। बैठक में समाजसेवी व्यवसाई और नेता पत्रकार गन सभी उपस्थित थे । इस आदेश का पालन सभी प्रखंड मुख्यालय बाजार, नगर परिषद, जमुई एवं झाझा नगर पालिका बाजार कल दिनांक 11 जुलाई से दिनांक 15 जुलाई तक पूर्णता लाॅक डाउन रहेगी । आवश्यक वस्तुओं में किराना, सब्जी एवं फल की दुकानें प्रातः 6 बजे से संध्या 4 बजे तक ही खुलेंगी।
साप्ताहिक बन्दी रविवार को पूर्व की भांति दुकानें बन्द रहेगी। नियम का उल्लंघन करने वाले व्यवसायियों को जिला प्रशासन की ओर से प्रतिष्ठान को सील कर दिया जायेगा। उक्त निर्णय माननीय जिला पदाधिकारी जमुई, आरक्षी अधीक्षक जमुई, अनुमंडलाधिकारी, जमुई, रामपुकार सिंह एसडीपीओ , जमुई, थाना प्रभारी, जमुई एवं अन्य उच्च पदाधिकारियों तथा चेम्बर्स ऑफ काॅमर्स, जमुई के पदाधिकारी अध्यक्ष डाॅ सुनील केसरी, सचिव शंकर साह, डाॅ निरज साह, उपाध्यक्ष असरफ खान, दिलीप साह, पंकज सिंह आदि उपस्थिति में निर्णय लिया गया है। उक्त बैठक में राजद प्रतिनिधि त्रिवेणी यादव एवं अन्य जन प्रतिनिधि तथा पत्रकार बन्धुवों ने भाग लिया। नियमों का उल्लंघन करने पर प्रतिष्ठान को सील करने एवं कठोर कार्यवाही की जायेगी।
0 Response to "11 से 15 तक जिला हुआ लोक डॉन"
Post a Comment