-->
गृह मंत्री अमित शाह वर्चुअल आमसभा को

गृह मंत्री अमित शाह वर्चुअल आमसभा को

गृह मंत्री अमित शाह वर्चुअल आमसभा को जमुई के हज़ारो कार्यकर्ताओ ने सुनी 

जमुई।  आकाश राज

देश के इतिहास में पहली बार भाजपा के वरिष्ठ नेता व भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बिहार की करोड़ो जनता एवं कार्यकर्ताओ के वर्चुअल वीडियो के माध्यम से रैली करते हुए संबोधित किया ।
  जमुई जिले में चारो विधानसभा के हज़ारो कार्यकर्ता  फेसबुक, ट्यूटर सहित अन्य माध्यम से समूह में बैठकर गृह मंत्री के उद्बोधन को सुना । इसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता बिकास प्रसाद सिंह के आह्वान पर जमुई विधानसभा अंतर्गत मंझवे, लखैय, जीतझिंगोई, कागेश्वर, झुंडों सहित लगभग सभी शक्तिकेन्द्र के बूथों पर सप्तऋषियों के साथ अमित शाह के उद्बोधन को आत्मसात किया।
जीत झिंगोई पंचायत के जोगा झिंगोई गांव, टिहिया, झुंडों, लकड़ा, मंझवे सिरचंद नवादा, अभयपुर, बरुअट्टा, पनपुरवा, बिठलपुर सहित अन्य गांवो में कार्यकर्ताओं ने बहुत ही उत्साह के साथ उनके उद्बोधन को सुना ।
अमित भाई शाह ने कहा कि विश्व आज कोरोना महामारी से परेशान है। दुनिया की अर्थव्यवस्था पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है । लेकिन हमारे नेता व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल और मजबूत नेतृत्व के कारण हिंदुस्तान कोरोना को लेकर काफी जागरूक हुआ । फिर हम सब इस बीमारी से लड़ने व जितने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मोदी जी के कारण आज 130 करोड़ जनता का विश्व में काफी सम्मान बढ़ा है । सुरक्षा नीति से लेकर सभी तरह के कार्यो में गुणात्मक सुधार हुआ है।
 उपरोक्त गांवो में वर्चुअल रैली देखने वालों में पूर्व जिला मीडिया प्रभारी उदय नारायण सिंह, नरेंद्र सिंह ,योगेंद्र पासवान, बालमुकुन्द सिंह, मृत्युंजय सिंह, पिंटू सिंह, शुभम मंडल, अमर कुमार, मनोज साह, राहुल कुमार, रोहित सिंह, निकेश सिंह, मोनू पटेल, सौरव मंडल, रामानंद गौस्वामी, सागर महती, सुमित सिंह, गौतम कुमार, त्रिवेणी सिंह सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता अलग अलग बूथों पर शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ऐतिहासिक रैली को सुना ।

0 Response to "गृह मंत्री अमित शाह वर्चुअल आमसभा को "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article