
सीएसपी लूट मामले में एक गिरफ्तार
Sunday
Comment
सीएसपी लूट मामले में एक गिरफ्तार
जमुई। खैरा।आकाश राजगिद्धेश्वर जंगल में भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र कुरवाटांड के संचालक रामविलास ठाकुर के साथ हुई पचास हजार रुपये लूटपाट मामले में खैरा थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत जमुई भेज दिया गिरफ्तार युवक लालपुर गांव निवासी काशी यादव के पुत्र पिंटू कुमार बताया जा रहा है इस बाबत थाना अध्यक्ष सीपी यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों द्वारा संचालक के पास से लूटी हुई मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है जिसका कांड संख्या 160/20 के तहत मामला दर्ज किया गया था बताते चलें कि 27 अप्रैल को अपराधियों ने गिद्धेश्वर जंगल के सवा लाख बाबा समीप मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर सीएसपी संचालक रामविलास ठाकुर के साथ मारपीट करते हुए पचास हजार रुपये एवं मोबाइल लूटकर फरार हो गया था।
0 Response to "सीएसपी लूट मामले में एक गिरफ्तार"
Post a Comment