
जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 28
Sunday
Comment
जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 28
जिले वासियों को सता रहा है दहशत
कोरोना का नया मरीज सोनो प्रखंड का है निवासी
जमुई। आकाश राजजिले में कोरोना पॉजिटिव की लगातार संख्या में इजाफा हो रहा है। रविवार की सुाह स्वास्थ्य विभाग ने एक और नये कोरोना पॉजिटिव मरीज की जानकारी दी। इस हिसाा से आ जमुई में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 28 हो गई है। जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. विजयेंद्र सत्यर्थी नेाताया कि नया मरीज जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत अमेठियाडीह गांव का रहने वाला है। वह दिल्ली से अपने घर लौटा था। स्वास्थ्य विभाग ने उक्त मरीज का सैंपल जांच करने के लिए पटना भेजा था। पटना से उक्त युवक का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। युवक को इलाज के लिए गिद्धौर मेंानाया गया आईसोलेशन वार्ड में भत्र्ती कर दिया गया है। साथ ही उक्त युवक के ट्रैवल हिस्ट्री की भी जानकारी जुटने में विभाग के लोग लगे हुए है। उन्होंनेाताया कि जिले से आ तक 851 लोगों का सैंपल भेजा गया था। जिसमें से 762 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया है। जाकि 28 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने कहा है कि 60 लोगों के सैंपल का रिपोर्ट आना अभीााकी है। उन्होंनेाताया कि जमुई के चकाई प्रखंड में 8, जमुई प्रखंड में 4, झाझा प्रखंड 11, सोनो प्रखंड में 2, खैरा प्रखंड 2 औरारहट प्रखंड में 1 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
0 Response to "जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 28"
Post a Comment