
रास्ता विवाद को लेकर मारपीट, दोनों पक्ष से 14 लोग घायल
Tuesday
Comment
रास्ता विवाद को लेकर मारपीट, दोनों पक्ष से 14 लोग घायल
जमुई। आकाश राजनगर थाना अंतर्गत मंगलवार को लठाने गांव में रास्ता को लेकर हुए विवाद में दोनों ओर से जमकर लाठी, डंडा और पत्थरबाजी से मार पीट हुई । मारपीट में दोनों पक्ष से कुल 14 लोग घायल हुए है। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घायलों में पहले पक्ष से सकलदेव यादव, रामदेव यादव, उपेंद्र यादव, रंजीत यादव, कुलदीप यादव और रजिया देवी शामिल है। जबकि दूसरे पक्ष से घायलों में प्रमोद यादव, नवीन यादव, मुकेश यादव, सुमित्रा देवी, आनो देवी और कंचन देवी शामिल है। पहले पक्ष से घायलों ने बताया कि राजकुमार यादव का घर गांव के मेन रोड पर पड़ता है। उसके घर होकर ही उन लोगों का आना-जाना होता है। लेकिन राजकुमार यादव द्वारा रास्ता में अपना जमीन कहकर दीवार लगभग एक साल पूर्व दे दिया था। इसको लेकर दोनों ओर से विवाद चल रहा था। लेकिन चार दिन पहले वह अपनी जमीन पर बालू गिट्टी गिरा रहे थे। इसको लेकर राजकुमार यादव द्वारा बीडीओ को आवेदन देकर उक्त जमीन को भी अपनी बताने लगा। मंगलवार को ग्रामसेवक उक्त जमीन का जांच करने के लिए गए थे। जांच के बाद ग्रामसेवक जब वापस लौट गया तो वे लोग राजकुमार यादव के घर के समीप से गुजर रहे थे तब राजकुमार यादव, प्रमोद यादव, नेपाली यादव, कुंदन यादव, गोखुल यादव, कृष्णदेव यादव और मुकेश यादव आदि मिलकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दिया। इस मारपीट में उनके ओर से सात लोग घायल हो गए।
वहीं दूसरे पक्ष के घायलों ने बताया कि रास्ता विवाद को लेकर कई बार पंचायत हो चुका है। लेकिन उनके द्वारा उसकी जमीन पर घर बनाने का कार्य किया जा रहा था जिसको लेकर वह लोगों ने आवेदन दिया था। उनके घर के समीप ही सभी बातचीत हो रही थी। इस दौरान उपेंद्र यादव, बासदेव यादव, सकलदेव यादव, रंजीत यादव, प्रदीप यादव, कुलदीप कुमार, मुन्ना कुमार, रामदेव यादव, नरेश यादव, संतोष यादव, योगेंद्र यादव आदि गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दिया। इस दौरान सभी लोग उसके घर में भी घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट किया। घर का दरबाजा सहित घर में रखा अन्य सामान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही हवाई फायरिंग भी किया। इस मारपीट में उनकी ओर से कुल सात लोग घायल हो गए।
0 Response to "रास्ता विवाद को लेकर मारपीट, दोनों पक्ष से 14 लोग घायल"
Post a Comment