-->
अपने कार्य और ईमानदारी के लिए जाने जाते थे सीएस : डीएम

अपने कार्य और ईमानदारी के लिए जाने जाते थे सीएस : डीएम

अपने कार्य और ईमानदारी के लिए जाने जाते थे सीएस : डीएम
जमुई।संजीव कुमार सिंह
जमुई  जिले में कार्यरत  सिविल सर्जन  आज शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए।  इनकी विदाई समारोह में  जिलाधिकारी सहित  कई वरीय अधिकारी और जिले के दर्जनों डॉ और सम्मानित लोग उपस्थित हुए। सिविल सर्जन अपने कार्य को पूरी निष्ठा और ईमानदार से निभाया करते थे । जिले के चलने वाले सभी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए हमेशा तत्पर रहते है। उक्त बातें शनिवार को डीएम धर्मेंद्र कुमार ने अपने संशोधन में कहा  । डीएम श्री कुमार ने कहा कि जब भी उनके साथ स्वास्थ्य विभाग की बैठक होती थी। बैठक में सिविल सर्जन हमेशा काम के प्रति जागरूक रहते थे। जिले में चल रहे योजनाओं को लाभ कैसे लोगों तक पहुंचे इसके लिए हमेशा उनसे विचार किया करते थे। इनके कार्य की क्षमता अन्य लोगों से काफी ज्यादा हुआ करती थी। इनके कार्यकाल में स्वास्थ्य विभाग ने कई बेहतर कार्य को अंजाम दिया है। वहीं एडीएम कुमार संजय प्रसाद और डीएफओ सतजीत कुमार ने कहा कि सिविल सर्जन काफी अच्छे और सुलझे हुए व्यक्ति है। वह काम के साथ ही अपने कलिग का भी ख्याल रखा करते थे। वहीं एसीएमओ सह प्रभारी सिविल सर्जन डा. विजेंद्रय सत्यर्थी ने कहा कि उनके साथ कार्य करने में कभी भी किसी तरह की  परेशानी नहीं आई।
वहीं सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा. सैयद नौशाद अहमद ने उनकी कार्य करने की क्षमता पर प्रसन्ना जताते हुए कहा कि हमेशा बड़े भाई के रूप में रहकर उन्हें दिशा-निर्देश दिया करते थे। वहीं जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने तू मुझे यूं भूला नहीं पाओंगे गीत गाकर उन्हें विदाई दिया।  समारोह का संचालन वरीय चिकित्सक डा. अंजनी कुमार सिन्हा ने कर रहे थे। वहीं समारोह में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. विमल कुमार चौधरी, डीपीएम सुधांशु नारायण लाल, मो. शमीम अख्तर, डा. साजिद, आईडीएस की कविता कुमारी, केयर इंडिया के संजय कुमार सिंह, डा. मनीषी आनंत, डा. रीता उपाध्याय सहित काफी संख्या में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

0 Response to "अपने कार्य और ईमानदारी के लिए जाने जाते थे सीएस : डीएम"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article