
आपसी सौहार्द से ही सही समाज का होता है निर्माण: एसपी
Friday
Comment
आपसी सौहार्द से ही सही समाज का होता है निर्माण: एसपी
समन्वय समिति की बैठक में पुलिस पदाधिकारी, मीडिया कर्मी व गणमान्य नागरिकों को किया गया सम्मानितजमुई। संजीव कुमार सिंह
शुक्रवार टाउन थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामुल हक मेंगनु की अध्यक्षता में समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाजसेवी, बुद्धिजीवी, व्यवसायी, मीडियाकर्मी व पुलिस अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान आपसी सौहार्द बनाए रखने, भाईचारा को स्थापित करने पर चर्चा की गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामुल हक मेंगनु ने बैठक में उपस्थित लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि आपसी सौहार्द से ही एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने जिले के सभी लोगों को दुर्गा पूजा, मुहर्रम, दिपावली, काली पुजा और सरस्वती पुजा इत्यादि पर्वो के दौरान शांतिपूर्ण माहौल विकसित करने में सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि पर्व के दौरान किसी भी तरह की घटना असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाकर किया जाता है।
इसलिए अफवाह से बचे एवं एक दूसरे से मिलकर पर्व त्योहार का आंनद ले। जिससे समाज में नफरत फैलाने वाले लोगों को बढ़ावा नहीं मिलेगा। समाज में अगर वैसे लोग हैं तो उसे चिन्हित कर इसकी सूचना अभिलंब पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि ऐ काश मुल्क में ऐसी फिजां पैदा हो, मंदिर जले तो दर्द मुसलमां को हो, मस्जिद के आबरू पर आंच आ ना जाए यह फिक्र मंदिर के निगेवां को हो। इस पंक्ति के माध्यम से लोगों को एक दूसरे का साथ देने की बात कही। समाजसेवी सह जिले के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ नीरज शाह ने कहा कि पिछली घटनाओं को भूलकर हमलोग एक नये समाज का निर्माण कर असमाजिक तत्वों को जड़ से खत्म कर सकते हैं। मौके पर सद्भावना कमिटी के उपाध्यक्ष हिफजुर रहमान, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार केशरी, शंकर शाह, वार्ड आयुक्त मु. फिरोज़ आलम उर्फ डिसू, हाशिम मल्लिक, मु. राशिद, मु. रहमान, मु. अशरफ, मु. फिरोज सहित अन्य समाजसेवियों व बुद्धिजीवियों ने अपने-अपने विचार रखे। इससे पूर्व डीएसपी लालबाबू यादव ने भ्रम पैदा कर आपसी सौहार्द बिगाड़ने का डेमो कर के लोगों को समझाया।
इन्हें किया गया सम्मानित
पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामुल हक़ मेगनू द्वारा डॉ. नीरज शाह, दिलीप साह, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार केेशरी, सचिव शंकर शाह, महेन्द्र वर्णवाल, हिफजुर रहमान, हाशिम मल्लिक, असरफ अंसारी, अजीत कुमार, पंकज कुमार सिंह, ब्रजेश सक्सेना, मुकुल आंनद चंद्रदेव सिंह, सुचित कुमार, कन्हैया साह, जितेंद्र कुमार साह, पूर्व नप उपाध्यक्ष अनिल साह, फिरोज उर्फ डीसू मियां, समाजसेवी नितेश कुमार
*पुलिस पदाधिकारी को किया गया सम्मानित*
पुलिस निरीक्षक जयशंकर मिश्रा, नीरज कुमार, चंद्रदेव यादव, महिला थानाध्यक्ष ज्ञान भारती, टाउन थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, बरहट थानाध्यक्ष मु. हलीम, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजकुमार, मलयपुर थानाअध्यक्ष अमित कुमार, सिकंदरा थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार, एससी एसटी थानाध्यक्ष को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
0 Response to "आपसी सौहार्द से ही सही समाज का होता है निर्माण: एसपी"
Post a Comment