
विद्यालय के छात्र-छात्राएं गए परिभ्रमण पर
Wednesday
Comment
विद्यालय के छात्र-छात्राएं गए परिभ्रमण पर
जमुई । पम्पीमुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत खैरा प्रखंड के अन्तर्गत आदर्श मध्य विद्यालय कैराकादो छात्र - छात्राओं का दल प्रधानाध्यापक शैल रंजन कुमार सिंह के द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराए जाने से बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ बौद्धिक ज्ञान का विस्तार होता है। उन्होंने कहा कि पौराणिक, सांस्कृतिक धरोहर से जुड़े स्थलों का भ्रमण हमारी समृद्धशाली विरासतों का परिचय कराती है। उन्होंने कहा की बच्चों को पावापुरी, नालंदा खंडहर राजगीर आदि का भ्रमण करेंगे। पर्वत, जंगल की हरियाली को देखने से बच्चों को पर्यावरण के प्रति सचेत रहने एवं नए जीवन शैली जीने के लिए प्रेरित करता है। इस अवसर पर बच्चों के साथ गाइड के रूप मे शिक्षक ओमप्रकाश, रंजीत कुमार रवाना हुए। मौके पर ग्रामीण गोपाल सिंह, गुड्डन सिंह, रामानूज सिंह, बिपिन सिंह सहित दर्जनभर लोग मौजूद थे।
0 Response to "विद्यालय के छात्र-छात्राएं गए परिभ्रमण पर"
Post a Comment