-->
पुतरिया गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पुतरिया गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पुतरिया गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जमुई । आकाश राज
जमुई प्रखंड के पुतरिया गांव में नवयुवक सेवा समिति सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाया गया । पूजा के  अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का  उद्घाटन पवन साह युवा जिला जद यू  के उपाध्यक्ष ने किया । सास्कृतिक कार्यक्रम का लोगों ने खूब आनंद  उठाया। पवन साह ने कहा की पुतेरीया के धरती पर आने का मौका मिला । नवयुवक कमेटी के सभी सदस्य को हार्दिक दिल से बधाई देता हूं और आप लोग इसी तरह मां सरस्वती का पुजा हमेशा करते रहे । मां सरस्वती विद्द देने वाली हसंवाहनी है मुख्य अतिथि श्रबन राम, चरितर पासवान, पवन राम , नरेश राम, बंगाली पासवान, टींकु सिंह अनिल कुमार , सुनील साह , नीशी कुमार, धर्मेद्र कुमार, बीटु कुमार, पप्पू पासवान, रंजय ठाकुर, भोनु साह, कुन्दन मंडल एवं सभी समिति युवा मौजुद थे।

0 Response to "पुतरिया गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article