-->
सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में दसवां दिन भी धरना जारी

सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में दसवां दिन भी धरना जारी

सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में दसवां दिन भी धरना जारी

जमुई के आढ़ा गांव में दिल्ली के शाहीनबाग का दिखा रहा है नजारा
10 जनवरी को कन्हैया कुमार भी धरना में करेंगे  शिरकत
 जमुई । संजीव कुमार सिंह
सीएए, एनआरसी और एनपीआर कानून को लेकर अलीगंज प्रखंड स्थित आढ़ा गांव में दसवें दिन भी धरना जारी है । धरना में उपस्थित नौजवान, बूढ़े, महिला और बच्चें लगातार लेकर रहेंगे आजादी, गांधी वाली आजादी, अंबेडकर वाली आजादी, काला  कानून वापस लेना होगा-लेना होगा जैसे नारों से आढ़ा गांव गूंज रहा है। इस अनिश्चितकालीन धरना में दस दिनों में क्षेत्र के कई नेता और प्रदेश  के पूर्व  सांसद जय प्रकाश यादव, पूर्व मंत्री विजय प्रकाश यादव  भी शिरकत किए थे। जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष सह कम्यूटनिस्ट नेता कन्हैया कुमार  10 फरवरी को धरना में शामिल होंगे और लोगों को संबोधित करेंगे।
26 जनवरी को जब देश 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा लहराकर संविधान की रक्षा की शपथ ले रहा था। उसी वक्त शाहीनबाग की तर्ज पर जमुई के आढ़ा गांव में लोग सीएए, एनआरसी व एनपीआर का विरोध करने धरना पर बैठे थे। मंगलवार को दसवें दिन भी लोगों पर जिद और जुनून कानून वापस लेने को लेकर कायम है। सीएए, एनआरसी व एनपीआर को काला कानून की संज्ञा देते हुए लोग इसे वापस लेने की मांग पर अड़े है। इस धरना को संविधान बचाओ अभियान का नाम अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने दिया है। अनिश्चितकालीन धरना के आयोजक अब्दुल्ला जहीर, मो. शाहनवाज, सरफराज आलम, अनवर इकबाल, ओबैदुल्लाह शामिल है। दीननगर पंचायत के पूर्व मुखिया मो. शौकत खान, मो. कलाम, सदरू खान, मो. जमील उद्दीन सहित काफी संख्या में लोग धरना में मौजूद थे।

0 Response to "सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में दसवां दिन भी धरना जारी"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article