
दो बाइक की टक्कर में एक की मौत एक कि हालत गंभीर पटना रेफर
Sunday
Comment
दो बाइक की टक्कर में एक की मौत एक कि हालत गंभीर पटना रेफर
जमुई। विजय कुमारगिद्धौर- जमुई मुख्य मार्ग रतनपुर विक्रम केसरी के समीप रविवार को दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों बाइक सवार काफी तेज गति में था। बाइक संख्या BR 46c 6280 एवं बाइक संख्या JH 15A 2279 दोनों बाइक एक दूसरे विपरीत दिशा में जा रहे थे। इसी क्रम में दोनों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई एवं दूसरे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक व्यक्ति की पहचान बिजुहाई निवासी चौधरी मंडल के पुत्र शैलेंद्र मंडल के रूप में हुई । वहीं दूसरे व्यक्ति की पहचान मांगोबंदर के अमित कुमार के रूप में हुई जबकि घायल व्यक्ति की गंभीर स्थिति देखते हुए जमुई सदर अस्पताल से उसे पटना रेफर कर दिया गया ।
0 Response to "दो बाइक की टक्कर में एक की मौत एक कि हालत गंभीर पटना रेफर"
Post a Comment