-->
चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन

चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन

चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन

जमुई । आकाश राज
सोमवार को आवासीय सैनिक पब्लिक स्कूल में वर्ग दशम के बच्चों को सत्र समापन के उपरांत समारोह पूर्वक विदाई दी गई । समाजसेवी  निरंजन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर विदाई समारोह का शुभारंभ करते हुए कहां की वर्ग दशम के बाद बच्चे ऐसे चौराहे पर खड़े हो जाते हैं जहां से कई रास्तों का शुरुआत होता है।  वर्ग दशम से विदा हो रहे बच्चों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की । प्राचार्य जयप्रकाश सिंह ने आगत अतिथियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए कहा की विद्यालय बच्चों के साथ अभिभावकों को शैक्षणिक माहौल संबंधित हर सुविधा मुहैया कराए जाने की जानकारी दी ।
मौके पर उपस्थित प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि मैं अपने स्कूल के बच्चे को न्यूनतम शुल्क में अधिकतम सुविधा देने का प्रयास रतन रहता हूं साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की फ्री कंप्यूटर एजुकेशन फ्री स्मार्ट क्लास दिया जा रहा है । उन्होंने विद्यालय के वाहन को शीघ्र ही जीपीएस युक्त बनाए जाने की घोषणा करते हुए जमुई जिले में आवासीय सैनिक को सर्वश्रेष्ठ बनाना उनकी प्राथमिकता है । विदाई समारोह को विद्वान शिक्षक संजय सिंह, राजेश कुमार सिंह ,  प्रिया, अंजना, सोनम कुमारी के अलावे छात्र अनुराग आशीष रोहित आदि ने संबोधित किया और विद्यालय के शैक्षिक माहौल की जमकर तारीफ की ।
विद्यालय की छात्राओं में विदाई समारोह को स्वागत गान के साथ-साथ अन्य गीत एवं नृत्य से गरिमा प्रदान किया और इसे यादगार बनाया । विद्यालय की छात्रा सिमरन कुमारी और शबनम कुमारी ने मंच संचालन किया। छात्र-छात्रा शिक्षक अभिभावक अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे |

0 Response to "चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article