-->
जमुई में रोजगार का बड़ा अवसर: SIS भर्ती में 27 युवा सफल, 10 दिसंबर को फाइनल राउंड

जमुई में रोजगार का बड़ा अवसर: SIS भर्ती में 27 युवा सफल, 10 दिसंबर को फाइनल राउंड



जिले में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिला नियोजन पदाधिकारी जमुई के तत्वावधान में S I S ट्रेनिंग सेंटर चकाई द्वारा चलाए जा रहे विशेष भर्ती अभियान ने गति पकड़ ली है। सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइज़र के कुल 130 पदों के लिए आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को जमुई स्थित श्रम विभाग परिसर में रोजगार कैंप का सफल आयोजन किया गया। कैंप में 45 युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से 20 अभ्यर्थियों का चयन सिक्योरिटी गार्ड और 7 अभ्यर्थियों का चयन सुपरवाइज़र पद के लिए किया गया। पूरे कैंप की देखरेख SIS कमांडेंट चंदन चौधरी ने की।

चंदन चौधरी ने बताया कि 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक जिलेभर में लगातार भर्ती कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि कैंप का मुख्य उद्देश्य युवाओं के हौसले बढ़ाना और उन्हें सुरक्षित व स्थायी रोजगार प्रदान करना है।उन्होंने यह भी महत्वपूर्ण जानकारी दी कि जो युवा किसी कारणवश इस कैंप में उपस्थित नहीं हो सके हैं, उनके लिए 10 दिसंबर को SIS ट्रेनिंग सेंटर, चकाई में अंतिम मौका उपलब्ध रहेगा, जहाँ वे सीधे पहुँचकर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। S I S की इस पहल से जमुई जिले के सैकड़ों युवाओं को रोजगार का नया अवसर मिल रहा है, जिससे उनके भविष्य को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

0 Response to "जमुई में रोजगार का बड़ा अवसर: SIS भर्ती में 27 युवा सफल, 10 दिसंबर को फाइनल राउंड"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article