नेचर विलेज के द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान।
Sunday
Comment
जमुई जिले के बरहठ प्रखंड के कटौना पंचायत में नेचर विलेज के निर्भय प्रताप सिंह एवं कटौना पंचायत के मुखिया कपिल देव प्रसाद यादव के नेतृत्व में चलाया गया स्वच्छता अभियान। इस अभियान के जरिए जाति धर्म और महिला पुरुष के भेदभाव को खत्म कर लोगों को जागरूक करना है।
वहीं सफाई अभियान में समाजसेवी एवं पंचायत के लोगों के द्वारा गलियों में झाड़ू लगाया गया लोगों से अपील की गई कि घर का कचरा सड़क पर ना फेंके,वही निर्भय प्रताप सिंह कहा कि आज भी समाज में जाति धर्म और महिला पुरुष के बीच भेदभाव है,
बदलते समय के अनुसार लोगों को अपनी सोच को बदलना है और इससे बाहर निकालने की आवश्यकता है, वहीं मुखिया कपिल देव प्रसाद यादव के द्वारा कहा गया कि हम लोगों के द्वारा लगातार इस प्रकार का कार्यक्रम करवाया जाता है जिससे ग्रामीणों में जागरूकता फैले।


0 Response to " नेचर विलेज के द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान।"
Post a Comment