
मंत्री ने किया SBI जनरल इंश्योरेंस फ्रेंचाइजी का उद्घाटन।।
Monday
Comment
सोमवार को खैरा रोड स्थित एसबीआई जनरल इंश्योरेंस फ्रेंचाइजी ऑफिस का बिहार के मंत्री सुमित कुमार सिंह के द्वारा उद्घाटन किया गया। उद्घाटन भाषण में मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि जमुई जिले के लिए बहुत ही अच्छा काम है। इससे आम लोगों को काफी फायदा होगा। उद्घाटन समारोह में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के रिजनल मैनेजर बिहार झारखंड उड़ीसा के डॉ अनिमेश् पाण्डे थे।
उन्होंने कहा की कॉविड के बाद से हेल्थ के बारे में लोग जागरूक हुए हैं। शहर से गांव तक लोग हेल्थ इंश्योरेंस के लिए जागरूक हुए हैं। इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए एसबीआई के द्वारा पहल किया गया है। फ्रेंचाइजी लिए एसबीआई इंश्योरेंस के अजीत कुमार ने कहा कि हमें मंत्री सुमित कुमार को दिल से शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने हमारे लिए समय निकालकर हमारे कार्यक्रम में भाग लिए । एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के पदाधिकारी का भी शुक्रिया अदा करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि हमने लोगों को जागरूक करना चाहेंगे हेल्थ इंश्योरेंस क्यों जरूरी है इससे किन-किन प्रकार का लाभ मिलता है
0 Response to "मंत्री ने किया SBI जनरल इंश्योरेंस फ्रेंचाइजी का उद्घाटन।।"
Post a Comment