
अज्ञात व्यक्ति ने काटा 60 फलदार पौधों को ।
Monday
Comment
जमुई जिले के लोहरा गांव अंतर्गत मोहम्मद रजी अहमद उर्फ मोहम्मद जुम्मन के द्वारा अपने निजी जमीन पर लगभग 60 की संख्या में फलदार पौधों को लगाया था। रविवार की रात में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सारे पेड़ पौधों को काटकर फेंक दिया गया या इस प्रकार से पौधा को छोड़ दिया गया जैसा कि पेड़ अपने जगह पर खड़ा हो, वही बता दे की सरकार के द्वारा कई नियम बनाए गए हैं जहां एक पेड़ किसी व्यक्ति के द्वारा काटा जाता है
तो उसे 10 पौधों को लगाने का शपथ पत्र पेश करना होता है साथ ही काटने की अनुमति लेनी होती है, लेकिन लोहरा गांव में एक साथ 60 पेड़ पौधों को काट दिया गया वही साइकिल यात्रा विचार मंच के सदस्य एवं इंग्लिश के जाने-माने शिक्षक लड्डू के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया साथी जिन व्यक्ति के द्वारा यह काम किया गया उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाए इसकी प्रशासन से उन्होंने मांग किया साथी ही जमीन के मालिक शमशाद ने कहा लगभग 60 पौधों को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा काट दिया गया है अब हमें समझ में नहीं आ रहा कि यह किन के द्वारा किया गया हम लोग पौधों को एक बच्चों के जैसा पालन पोषण कर रहे थे कुछ पेड़ों में मंजर तक आ गया था
लेकिन अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सारे पेड़ को इस प्रकार काटा गया जो वह दोबारा से नहीं उग सके इन सभी बातों को देखते हुए अंचलाअधिकारी, थाना अध्यक्ष जमुई को आवेदन देकर घटना की जानकारी दिया गया वहीं शमशाद मलिक, मज्जन, फुरकान मलिक, महबूब मालिक, राजू मालिक, बेचू मलिक, अफरीदी मलिक, आसिफ मलिक, दाऊद मलिक, शायेक मल्लिक,शद्दान मल्लिक के साथ-साथ अन्य ग्रामीण मौजूद थे वहीं लोगों ने इस घटना की घोर निंदा किया
0 Response to "अज्ञात व्यक्ति ने काटा 60 फलदार पौधों को ।"
Post a Comment