-->
तानाशाही सरकार के खिलाफ 3 मार्च को पटना में जन विश्वास महारैली होगी ऐतिहासिक-माले

तानाशाही सरकार के खिलाफ 3 मार्च को पटना में जन विश्वास महारैली होगी ऐतिहासिक-माले



भाकपा माले के राज्यव्यपि जन संवाद कार्यक्रम 21 फरवरी से लगातार जमुई जिला के चकाई सोनो झाझा के गांव महल्ले,कस्बो में भाकपा माले नेता बाबू साहब सिंह के नेतृत्व में आज दर्जनों कार्यकर्ताओं लाल झंडे लेकर अगामी 3 मार्च को पटना में होने वाले जन विश्वास महारैली को ऐतिहासिक बनाने को लेकर खैरा प्रखंड के हड़खार पंचायत के दीपाकरहर,महेन्ग्रो, रजला सिरसिया,गाँव का दौरा कर पटना चलने का आवाह्न की वही भाकपा माले के जिला सचिव शम्भू शरण सिंह ने कहा कि भाजपा चाहे जितनी साजिशें कर ले, उसकी कॉरपोरेटपरस्त, दमनात्मक व साम्प्रदायिक नीतियों के खिलाफ देश की व्यापक जनता उठ खड़ी हो रही है. दिल्ली के बॉर्डर पर न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी मान्यता की मांग पर किसानों ने एक बार फिर घेरा डाल दिया है. शिक्षा-रोजगार के सवाल पर छात्र-नौजवानों से लेकर ट्रक ड्राइवरों व स्कीम वर्कर तक, सभी तबके मोदी सरकार के खिलाफ आज संघर्ष के मैदान में हैं.

16 फरवरी की राष्ट्रीय हड़ताल और ग्रामीण भारत बंद ने साम्प्रदायिक उन्माद में झोंकने की भाजपाई साजिश के खिलाफ देश को बुनियादी मुद्दों की तरफ लौटाने का काम किया है. इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने भाजपा के राजनीतिक भ्रष्टाचार को पूरी तरह बेनकाब कर दिया है.भाजपा की तानाशाही के खिलाफ भाकपा माले ने 21-27 फरवरी तक 'बिहार की जनता लड़ेगी-तानाशाही हारेगी जनसंवाद अभियान चलाने का निर्णय किया है. देश से तानाशाही समाप्त करने के लिए बिहार को मजबूती से उठ खड़ा होना होगा जनसंवाद अभियान का हिस्सा बनकर 2024 के लोकसभा चुनाव में देश व बिहार में भाजपा को करारी शिकस्त देने का हम सब संकल्प लें मौके पर खेत मजदूर नेता बासुदेव रॉय, राजकुमार हेम्ब्रम, अनिल हेम्ब्रम,रिजहु बास्के,राजेश हेम्ब्रम, रूपन मुर्मु,कारू तुरी,अकला हेम्ब्रम, सुरेश हेम्ब्रम, सहित अन्य लोग उपस्थित थे


0 Response to "तानाशाही सरकार के खिलाफ 3 मार्च को पटना में जन विश्वास महारैली होगी ऐतिहासिक-माले"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article