संविधान दिवस पर नगर परिषद का विशेष सफाई अभियान। अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर टीम को किया रवाना डॉ. अंबेडकर प्रतिमा की सफाई से कार्यक्रम की शुरुआत
Wednesday
Comment
संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को नगर परिषद जमुई द्वारा शहरभर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। नगर कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. प्रियंका गुप्ता की पहल पर यह अभियान पूरे दिन विभिन्न वार्डों और सार्वजनिक क्षेत्रों में संचालित रहा। कार्यक्रम की शुरुआत शहर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की साफ-सफाई के साथ हुई। इसके बाद डॉ. प्रियंका गुप्ता ने स्वच्छता टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और सभी कर्मियों को संविधान दिवस पर शपथ भी दिलवाई। इस विशेष अभियान का नेतृत्व सफाई प्रबंधक सुभाष सक्सेना ने किया।
नगर परिषद की टीमें सुबह से ही अलग-अलग इलाकों में सक्रिय रहीं और सड़क किनारे के क्षेत्रों, वार्डों तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कचरा उठाने से लेकर नालियों की सफाई तक व्यापक अभियान चलाया गया। नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हर नागरिक का दायित्व है। संविधान दिवस पर इस अभियान का उद्देश्य लोगों को यह संदेश देना है कि स्वच्छ शहर हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ और विकसित समाज की नींव होता है।


0 Response to " संविधान दिवस पर नगर परिषद का विशेष सफाई अभियान। अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर टीम को किया रवाना डॉ. अंबेडकर प्रतिमा की सफाई से कार्यक्रम की शुरुआत"
Post a Comment