
15 नंबर वार्ड पहुंची जमुई की विधायका ने किया छठ घाट का उद्घाटन
Saturday
Comment
जमुई नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 स्थित लगमा के पनपुरवा टोला मैं 5 लाख की लागत से सीढ़ी नुमा छठ घाट का उद्घाटन करने जमुई की विधायिका श्रेयसी सिंह लगमा गांव पहुंची जहां खुले आसमानों के नीचे बैठकर उद्घाटन कार्यक्रम में भाग ली। साथी जमुई नगर परिषद के उपाध्यक्ष नीतीश कुमार जहां विधायिका एवं नगर परिषद के वाइस चेयरमैन नीतीश कुमार के द्वारा फीता काटकर छठ घाट का उद्घाटन किया गया वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा नारियल फोड़ कर श्री गणेश किया गया कार्यक्रम के दौरान श्री सिंह ने कहा लोग तो पहले क्या कुछ कहा करते थे जीतने के बाद वह कभी किसी से मिलने नहीं आएगी तो वह विदेश में रहेगी इस प्रकार लोग अफवाह उदय करते थे लेकिन हकीकत आप लोगों के सामने है। हमने चुनाव के समय में कहा था हम बेटी हैं आपके घर की हर सुख दुख में हम आप लोगों के बीच खड़े रहते हैं लोगों का काम है
अफवाह उड़ना वही कार्यक्रम के दौरान जमुई नगर परिषद के वाइस चेयरमैन नीतीश कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कई नेता आए और गए लेकिन जो काम आज दिख रहा है वह वह पहले नहीं दिख रहा था। साथी विधायिका जी के द्वारा 30 वार्ड में जो लाइट दिया गया इसके बारे में भी विस्तार से उन्होंने लोगों को बताया। वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि यह काम पहले भी किसी अन्य नेता के द्वारा किया जा सकता था लेकिन यह काम जमुई की विधायक का श्री ऋषि सिंह के ही द्वारा किया गया आखिर क्यों। क्योंकि इनका काम लोगों को दिख रहा है और यह लोगों के हित के लिए कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को हो रही समस्या की भी जायजा लिया जहां ग्रामीण महिलाओं ने विधायिका से हो रही समस्या को सामने रखते हुए कहा आपके द्वारा छठ घाट का निर्माण किया गया है
साथ ही हम लोगों को रास्ता नहीं है इस पर भी ध्यान दिया जाए वहीं कई महिलाओं ने अपनी अपनी समस्या बताई और विधायिका ने ग्रामीण लोगों की बातों को ध्यान से सुनते हुए कहा इस पर भी जल्द कार्य किया जायेगा। वही कार्यक्रम में संजीत रावत, विकेश रावत,अजय रावत,बलिराम रावत, मनोज रावत, शंभू विकास, साजन रावत, अजीत रावत के साथ सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चे इत्यादि लोग मौजूद थे
0 Response to "15 नंबर वार्ड पहुंची जमुई की विधायका ने किया छठ घाट का उद्घाटन"
Post a Comment