
बरात जा रहे युवक को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा मौके पर ही हुई मौत।
जमुई में इन दिनों रोड हादसा जिस प्रकार बढ़ता जा रहा है हर रोज हादसे की वजह से लोगों की जान जा रही है वहीं जिले के खैरा थाना क्षेत्र के हल्दीमोर चौक के पास एक अज्ञात पिकअप वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान अर्जुन कुमार 18 वर्ष पिता प्रकाश मांझी खैरा थाना क्षेत्र के धोबघट गांव के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन मंडल बारात में जमुई के चौड़ीहा जा रहा था। तभी बारात वाहन से उतरकर वह हल्दी मोड़ के पास कुछ सामान लेने के लिए सड़क पर दुकान की ओर जा रहा था। तभी खैरा की तरफ से तेज गति से आ रहे एक पिकअप वाहन ने युवक को रौंदते हुए फरार हो गया। इधर इस घटना की सूचना खैरा थाना पुलिस को मिलते ही, पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन करने में जुट गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया। वही मृतक के परिजनों ने क्या कुछ कहा देखिए हमारी खास रिपोर्ट
0 Response to "बरात जा रहे युवक को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा मौके पर ही हुई मौत।"
Post a Comment