
देसी कट्टे से केक काटकर मना रहा था बर्थडे पार्टी हुआ वीडियो वायरल
Saturday
Comment
दानापुर थाना क्षेत्र में पीपापुल के पास बर्थडे पार्टी में हथियार लहराते हुए देसी कट्टे से बर्थडे केक काटने वाले वायरल वीडियो पर पटना पुलिस द्वारा संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुये विडियो में दिख रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही वायरल विडिओ में हथियार लिये हुये दिख रहे अभियुक्त की पहचान पेठिया बाजार के शिवकुमार के रूप में की गई है। अभियुक्त के पास से अवैध हथियार भी बरामद कर लिया गया है। वायरल विडिओ दिनांक 03.04.23 का है छानबीन के बाद अभियुक्त के मोबाइल फोन में बर्थडे पार्टी में देसी कट्टे से केक काटने हुआ हवा में लहराने वाला रिकॉर्डिंग भी मौजूद था
0 Response to " देसी कट्टे से केक काटकर मना रहा था बर्थडे पार्टी हुआ वीडियो वायरल"
Post a Comment