
मछली लदी पिकअप वैन एवं बांस लदे ट्रक में जोरदार टक्कर
Wednesday
Comment
सिकंदरा मुख्य चौक पर मंगलवार की देर रात्रि करीब 1:00 बजे मछली लदी पिकअप वैन एवं बांस लदे ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक एवं उप चालक बाल-बाल बच गया। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात्रि पूर्णिया से बांस लोड कर गया जा रही ट्रक एवं आसनसोल से मछली लोड कर पटना जा रही पिकअप वैन में सिकंदरा मुख्य चौक पर जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें ट्रक का अगला चक्का टूटकर बाहर निकलने के साथ-साथ ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
वही पिकअप वैन का भी अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक की ठोकर से मुख्य चौक पर लगे सीसीटीवी का खंभा भी क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि पिकअप वैन पर लदा कुछ मछली सड़कों पर बिखर गया। रात्रि होने के र कारण सड़कों से गुजर रहे बराती वाहनों से उतरकर कई लोगों ने सड़कों पर बिखरे कुछ मछली को लूट लिया। वहीं गस्ती कर रही पुलिस पहुंचने के बाद लोगों को भगया। पुलिस के सहयोग से मछली मालीक प को सहयोग कर दुसरे वाहन से मछली को सही सलामत पटना भेज दिया र गया। वही दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन के सड़कों पर रहने से सिकंदरा मुख्य चौक पर दिनभर जाम की स्थिति बनी मु रही। घंटो लोग जाम में फस कर लोग कराहते रहे।
0 Response to "मछली लदी पिकअप वैन एवं बांस लदे ट्रक में जोरदार टक्कर"
Post a Comment