
महिला को कमरे में बंद कर चोरों ने किया 20 से 25 लाख की संपत्ति की चोरी ।
Thursday
Comment
इससे पहले भी बाबू टोला मोहल्ले में एक मोटरसाइकिल की भी चोरी कुछ दिन पहले हो चुकी है जमुई में चोरों के द्वारा शहर के महिसोरी के बाबू टोला मोहल्ले में बंद घर से लाखो की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। घटना बुधवार रात की है जहा चोरों के द्वारा लाखों की चोरी का घटना को अंजाम दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मकान मालिक अपने बच्चों के साथ पटना में रहते हैं और पर्व त्यौहार में आया करते हैं, इसी बातों का चोरों ने फायदा उठाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। वही अज्ञात चोरों के द्वारा 20 से 25 लाख की संपत्ति की चोरी कर लिया गया। इस दौरान चोरों ने घर में रखे जेवरात ,जमीन का पेपर सहित टीवी, वाशिंग मशीन के अलावे कई कीमती सामान को उड़ा ले गए। चोरी की इस घटना की सूचना परिवार वालों ने जमुई थाने पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही जमुई पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। वही चोरों के द्वारा पड़ोस के घर में रह रही महिला को कमरे को बाहर से बंद कर घटना को अंजाम दिया है। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित छवि देवी पति संजय सिंह ने बताया कि हम पटना में रहते हैं और पर्व त्यौहार में आया करते हैं। आज पड़ोसियों के द्वारा सूचना मिली की घर में चोरी हो गई है। सूचना मिलते ही जमुई पहुंचे तो देखा कि मेरे घर में रखे जेवरात, जमीन के कागज, टीवी, वाशिंग मशीन की चोरी हो गई है। पीड़िता ने बताया कि मेरी दो बेटी जिसकी शादी के लिए जेवरात और कीमती सामान घर में रखे थे जिसकी चोरी हो गई है। इधर घटनास्थल पर मौजूद जमुई पुलिस के एसआई श्यामल किशोर ने बताया कि एक घर में चोरी की घटना घटी है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है जल्द ही इस घटना का उद्भेदन किया जाएगा।
0 Response to "महिला को कमरे में बंद कर चोरों ने किया 20 से 25 लाख की संपत्ति की चोरी ।"
Post a Comment