-->
सीआरपीएफ के महानिदेशक ने दिया जमुई डीएम और जमुई एसपी को मिला डीजी डिस्क अवार्ड

सीआरपीएफ के महानिदेशक ने दिया जमुई डीएम और जमुई एसपी को मिला डीजी डिस्क अवार्ड



जिले में नक्सली समस्या पर  नियंत्रण कर सराहनीय भूमिका निभाने को लेकर डीएम अवनीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ  शौर्य सुमन को  मलयपुर स्तिथ पुलिस केंद्र में  सीआरपीएफ महानिदेशक के निर्देश पर  CRPF डीआईजी संदीप सिंह डीजी डिस्क अवार्ड दिया गया।

जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जमुई पधाधिकारी और जमुई पुलिस के द्वारा लगातार जन कल्याणकारी योजना चलाए जाने की वजह से लोगों के बीच सकारात्मक प्रभाव पड़ा,जिसके कारण नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं और आम जनता का  सरकार के प्रति भरोसा बढ़ा। जमुई डीएम ले द्वारा  नक्सल क्षेत्र के लोगों के बीच रोजगार के अवसर भी मुहैया कराए गए। जीवका के तहत कई योजनाओं को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में धरातल पर उतारा गया।

जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों के आर्थिक और सामाजिक स्तर में सुधार हुआ और युवाओं और आम जनों के बीच नक्सली गतिविधियों से मोहभंग हुआ। चोरमारा और गुरमाहा जैसे अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र  में डीएम अवनीश कुमार सिंह लगातार पहुंचकर लोगों के बीच सरकारी योजना का लाभ पहुंचाया गया। जिससे नक्सली गतिविधियां के नियंत्रण में सकारात्मक प्रभाव पड़ा। 


0 Response to "सीआरपीएफ के महानिदेशक ने दिया जमुई डीएम और जमुई एसपी को मिला डीजी डिस्क अवार्ड"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article