
ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत
Sunday
Comment
रविवार को जमुई रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई।मृतक की पहचान मलयपुर थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव निवासी हरि किशोर यादव के पुत्र रोहित कुमार के रूप में किया गया है। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह ग्रामीणों ने किऊल-झाझा रेलखंड पर देवाचक हॉल्ट के समीप स्थित रेलवे पोल संख्या 395 के पास क्षत-विक्षत अवस्था में एक लाश देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी।
जिसके बाद मलयपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार, अवर निरीक्षक सिंपी कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेज दिया।बताया जाता है कि उक्त युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था तथा रविवार सुबह शौच के लिए रेलवे लाइन के किनारे गया था।संभावना जताई जा रही है कि इसी दौरान वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
0 Response to " ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत"
Post a Comment