
लोडेड पिस्टल के साथ करोड़ो का लेवी मांगने बाला कुख्यात नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Thursday
Comment
जमुई पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शौर्य सुमन के द्वारा दी गई सूचना एवं निर्देश पर झाझा पुलिस टीम ने कुख्यात नक्सली मुकेश यादव को गिरफ्तार करनें में सफलता पाई है।एसडीपीओं रविशंकर प्रसाद के द्वारा दी गई जानकारी अनुसार झाझा थानाक्षेत्र के सर्किल नंबर योगियाटीला गांव में ग्रामीणों के द्वारा अपराधी किस्म का एक व्यक्ति घूमने की सूचना पुलिस अधीक्षक को प्राप्त हुआ जिसके बाद एसपी के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार झाझा पुलिस की एक टीम थानाध्यक्ष राजेश शरण की अगुवाई में पुअनि सुबोध कुमार एवं पुलिस बल उक्त स्थल में कूच किया।
वही पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने की कोशिश लेकिन पुलिस ने उसे योगियाटीला बहियार से पकड़नें में सफलता पाई।पकड़े गये नक्सली की पहचान सोनो थानाक्षेत्र के विजीया गांव निवासी मुकेश यादव के रूप में की गई है।जिसको सर्च करने पर उसके पास से लोडेड पिस्टल एवं मोबाईल बरामद हुआ।एसडीपीओं ने आगे बताया कि पकड़े गये कुख्यात नक्सली झाझा थाना कांड संख्या 42/22 एवं 71/22 जो नक्सल कांड है उसमें करोड़ों रूपये लेवी मांगनें के लिये वांछित था।जिसे इन दोनो कांडो में रिमांड किया जा रहा है।फिलहाल पुलिस पकड़े गये कुख्यात नक्सली पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है।
0 Response to "लोडेड पिस्टल के साथ करोड़ो का लेवी मांगने बाला कुख्यात नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार"
Post a Comment