-->
शॉट-सर्किट से ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, जलकर हुआ खाक

शॉट-सर्किट से ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, जलकर हुआ खाक

शॉट-सर्किट से ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, जलकर हुआ खाक

जमुई। आकाश राज
शहर के जेल रोड स्थित ट्रांसफॉर्मर में बुधवार को शॉट-सर्किट से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रुख अख्तियार कर लिया जिससे स्थानीय लोगों के बीच अफरा- तफरी का माहौल बन गया। लोगों में करीब आधा घंटे तक भगदड़ मचा रहा। स्थानीय लोगों द्वारा बिजली विभाग को सूचना देने के बाद बिजली को काटा गया। इधर सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची अग्निशमन वाहन के द्वारा आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि शॉर्ट- सर्किट की वजह से सुबह से ही चिंगारी निकल रही थी। इसी चिंगारी ने अचानक भीषण आग का रूख अख्तियार कर लिया। जब तक आग पर काबू पाया जा जाता तब तक ट्रांसफॉर्मर पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। हालांकि समय पर अग्नि शमन वाहन के पहुंचने से बड़ा हादसा होने से बच गया।

0 Response to "शॉट-सर्किट से ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, जलकर हुआ खाक"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article