
धनामा गांव में हेल्थ ऐड बेलेन्स सेंटर का किया गया उद्घाटन
Thursday
Comment
जमुई जिले के सिकंदरा प्रखण्ड क्षेत्र के धनामा गांव में राज्य सरकार के बी एम एस आई सी एल के द्वारा निर्मित हेल्थ एण्ड वेलेन्स सेंटर का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक प्रफुल मांझी,जद यू अध्यक्ष शीतल मेहता, कलेश्वर महतो, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साजिद , अलीगंज मुखिया प्रतिनिधि योगेंद्र सुमन द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस मौके पर लोगो को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा हर लोगो को आसानी से स्वास्थ्य सेवा मुहैया करना पहली प्राथमिकता है,लगभग सभी पंचायतो में यह केंद्र खोला जाएगा।
इस केंद्र पर बहुत तरह की सुविधा मिलेगी ,पहले छोटी मोटी बीमारियों के लिए या किसी तरह की जांच के लिए बाजार जाना पड़ता था अब यही गैर संचारी रोग।जैसे ब्लड प्रेशर,सुगर, टीबी, जैसे कई रोगों का समय समय पर स्क्रिनिग की जायेगी। विदित हो कि अलीगंज प्रखण्ड उत्तरी भाग के लिए यह वरदान साबित होगा। इस केंद्र का सही सन्चालन के लिये हेल्थ कम्युनिटी ऑफिसर गोबिंद बाबरी,तथा दो एन एम प्रति भारती तथा प्रिया भारती को पदस्थापित किया गया। इस मौके पर डॉ नोमानी, डॉ राहुल कुमार, प्रबन्धक पंकज सिंह, हिदायत खान सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
0 Response to "धनामा गांव में हेल्थ ऐड बेलेन्स सेंटर का किया गया उद्घाटन"
Post a Comment