-->
चौरा रेलवे हाॅल्ट पर ठहराव को लेकर युवा प्रदेश उपाध्यक्ष ने सांसद को दिया ज्ञापन।

चौरा रेलवे हाॅल्ट पर ठहराव को लेकर युवा प्रदेश उपाध्यक्ष ने सांसद को दिया ज्ञापन।



शुक्रवार को सांसद अरुण भारती के माध्यम से मंत्री चिराग पासवान को दिए ज्ञापन में 193 ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर  चौरा रेलवे हाॅल्ट पर क्षेत्रवासियों की सुविधा को लेकर ग्रामीणों ने किया ठहराव को लेकर ज्ञापन सोपा है। बता दे दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत गिद्धौर जमुई मुख्य रेलखंड स्थित चौरा रेलवे हाॅल्ट पर क्षेत्रवासियों की सुविधा को लेकर हावड़ा मोकामा एक्सप्रेस और हटिया पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के अप एवं डाउन में ठहराव को लेकर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान के नाम एक ज्ञापन युवा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष सह डीआरयूसीसी सदस्य राष्ट्रदीप सिंह ने जमुई सांसद अरूण भारती को सौंपा है। सांसद को ज्ञापन सौंपते हुए युवा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष सह डीआरयूसीसी सदस्य राष्ट्रदीप सिंह ने बताया कि अंग्रेज जमाने में जब से भारतीय रेल लाइन का विस्तार हुआ है तब से हावड़ा मोकामा ट्रेन का ठहराव चौरा रेलवे हाॅल्ट पर था। पूर्व रेल राज्य मंत्री स्व. दिग्विजय सिंह द्वारा हटिया पटना पाटलीपुत्र एक्स्प्रेस का ठहराव चौरा रेलवे हाॅल्ट पर करवाया गया था, जो उनकी याद को हमेशा ताजा रखता है। उक्त दोनो गाड़ी कोरोना काल के समय में लगाए गए लाॅकडाउन के बाद से जब रेल का परिचालन शुरू हुआ तो उक्त गाड़ियों का ठहराव उक्त हाॅल्ट से हटा दिया गया। जिससे इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पटना या हावड़ा दिशा की ओर जाने के लिए कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस क्षेत्र के लोगों को जमुई या इससे बगल के स्टेशन पर उतर कर फिर किराया खर्च कर यहां आना पड़ रहा है। इसलिए सांसद और केंद्रीय मंत्री इस ओर पहल करते हुए पुनः दोनो गाड़ियों का ठहराव उक्त हाॅल्ट पर किया जाए। सांसद अरुण भारती के माध्यम से मंत्री चिराग पासवान को दिए ज्ञापन में 193 ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए हैं।

0 Response to "चौरा रेलवे हाॅल्ट पर ठहराव को लेकर युवा प्रदेश उपाध्यक्ष ने सांसद को दिया ज्ञापन।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article